Leo messi biography in hindi



[MEMRES-5].

लियोनेल मेसी फुटबॉलर का जीवन परिचय, उम्र, परिवार, करियर, फुटबॉल करियर, टीम, सैलरी, नेटवर्थ (Lionel Messi Biography in Hindi, Age, Height, Weight, Family, Carreir, Football career, Team, Salary, Net worth 2022)

लियोनेल मेसी अर्जेंटीना के प्रसिद्ध फुटबॉलर हैं, और साथ ही ये टीम के कैप्‍टन भी हैं ये आज के समय के सबसे बेहतरीन खिलाडि़यों में से एक हैं। ये अर्जेटीना की राष्‍ट्रीय टीम और एफसी बार्सिलोना के लिए मैदान में उतरते हैं। इन्‍होंने हालही में 5 गोल्‍डन शू जीतकर एक नया रिकॉर्ड कायम किया।

हालांकि उन्‍हें यह सफलता यूं ही नहीं मिली हैं आज वह जिस मुकाम पर हैं। वहॉं तक पहुँचने के लिए उन्‍होंने अपने जीवन में काफी संघर्ष किया हैं। आज के इस लेख में हम Lionel Messi Biography in Hindi लेकर आए हैं। जिसमें हम आपको उनके शुरूआती जीवन से लेकर फुटबॉल करियर बनाने तक के लंबे और दिलचस्‍प सफर के बारे में बताएंगे।

लियोनेल मेसी का जीवन परिचय

पूरा नाम (Full Name)लियानेल एंड्रेस मेस्‍सी
उपनाम (Nick Name)सिंह, परमाणु पिस्‍सू, ला पुल्‍गा, ला पुल्‍गा एटोमिका, मेसिडोना
पेशा (Profession